ASANSOLKULTI-BARAKAR

रेडलाइट में फिर सक्रिय हुए गुर्गे, महिला के घर पर हमला तोड़फोड़ का आरोप

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : लरेड लाइट एरिया लच्छीपुर में दलालों का आतंक कम नही हो रहा है अभी भी वहाँ जिस्म फरोशी के दलालों की चलती है जिसका प्रमाण है कि रेड लाइट एरिया में अरमान ने मंगलवार की रात अपने 12 साथियों के साथ मिलकर तालपाड़ा निवासी रज़िया खातून के आवास में घुसकर तांडव मचाया । अरमान एवं सहयोगियों पर आरोप है कि रज़िया खातून पर जानलेवा हमला किया एवं उसकी झोपड़ी को तोड़ दिया तथा घरेलू सामान को तोड़फोड़ कर दिया। वहीं जाते जाते उसे धमकाया की यदि पुलिस को खबर किया तो जान से भी जाएगी ।

बुधवार को रज़िया खातून ने इस घटना की शिकायत नियामतपुर पुलिस फांड़ी में की। पुलिस तहकीकात में जुट गई है पूरे रेड लाइट इलाका में अरमान की तूती बोलती है क्योंकि उसे सत्ताधारी दल के एक नेता का आशीर्वाद प्राप्त है। पर्दे के पीछे से रेड लाइट एरिया को चलाने वाले निम्मा, कल्लू, गब्बर, मेहताब फिर सक्रिय  है । 

Leave a Reply