ASANSOL

Asansol : मंडल रेल अस्पताल में शुरू हुआ नर्सिंग ट्रेनिंग

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में पहली बार इस हॉस्पिटल में नर्सिंग ट्रेनिंग देना शुरू किया गया पूर्व रेलवे में सबसे प्रथम सियालदह के बीआर सिंह हॉस्पिटल एवं हावड़ा के ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में प्रशिक्षण दिया जाता था उसी को देखते हुए अब आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में भी नर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है बानपुर रिवरसाइड किए एक नरसिंह संस्था है जहां लड़कियों लोगों को नरसिंह का प्रशिक्षण देते थे रेलवे से टाइप कर कर 3 साल तक सभी भाग कर कर नर्सिंग छात्र लोगों को फिजिकली ट्रेनिंग दिया जा रहा है मंडल रेल हॉस्पिटल को फुल 40 प्राइवेट नर्स मिली है ट्रेनिंग के लिए जो 2 शिपट में ड्यूटी कराया जा रहा है

मंडल रेल हॉस्पिटल

हॉस्पिटल के सरकारी नर्स जो है वह सभी लड़कियों को प्रशिक्षण दे रही है मेल वार्ड फीमेल वार्ड सर्जिकल वार्ड और बेबी वॉड सभी वार्ड में इन लड़कियों लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है दो शिफ्ट में कराई जा रही है ड्यूटी सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है एक शिफ्ट में लगभग 15 लड़कियों को दिया जाना परीक्षण उसके साथ साथ पेपर वर्क की भी जानकारी दी जा रही है पेपर वर्क में किस तरह से नर्स लोग काम करती हैं वह उन लोगों को बताया जा रहा है कोई नया रोगी अगर आए तो कैसे उनके साथ व्यवहार करना चाहिए क्या-क्या कागज बनाकर उसे एडमिट किया जाता है डिस्चार्ज करने का क्या नियम होता है यदि कोई रोगी को जटिल बीमारी से परेशान है अगर उनको रेफर करना है तो क्या प्रोसेस यह सब चीज की बारे में यह बताया जा रहा है

कागजात के काम के साथ-साथ ऑपरेशन थिएटर मैं किस प्रकार का काम किया जाता है यदि कोई रोगी का बड़ी ऑपरेशन हो ऑपरेशन भी कई प्रकार के होते हैं कौन-कौन ऑपरेशन में क्या-क्या चीज का प्रयोग किया जाता है और कैसे काम किया जाता है यह सब की जानकारी ऑपरेशन थिएटर में भी जाकर नस लोगों को दी जा रही है उसके साथ साथ गर्भवती महिला जो बच्चे को जन्म देती है लेबर रूम में उस रूम में भी की बारी में भी उनको जानकारी दिया जा रहा है उसके साथ साथ सर्जिकल वार्ड में भी सर्जिकल के संबंधित जितने भी कार्य होते हैं वह सब की जानकारी दे रहे हैं उसके साथ-साथ दवा की भी जानकारी दी जा रही है रूबी को ब्लड प्रेशर बीपी शुगर इंजेक्शन देना ब्लड लैला सेरेंस चाहना यह सब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Leave a Reply