ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANGeneralLatestNewsPANDESWAR-ANDALPoliticsRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

Asansol News: तृणमूल ब्लाक अध्यक्षों पर लगी मुहर घोषणा कभी भी

AITC LOGO
AITC LOGO

बंगाल मिरर, आसनसोल(Asansol News) ः तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों पर मुहर लग चुकी है, अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का एेलान है। चुनाव करीब होने के कारण टीएमसी ने (Asansol News) अधिकांश पुराने घोड़ों पर ही फिर से दांव लगाया है। चुनाव के पहले बदलाव कर कोई खतरा टीेएमसी मोल नहीं लेना चाहती है। वहीं जिनलोगों को ब्लाक में दायित्व नहीं मिल पाया है। उसमें से कुछ को जिला कमेटी में जगह दी जायेगी। इसमें बर्नपुर के बिनोद यादव का नाम शामिल है। वहीं लगभग सभी ब्लाक पर पुराने लोगों को ही तरजीह दी गयी है। खाली ब्लाक पर नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गौरतलब है कि एक महीन से सभी को ब्लाक कमेटी का इंतजार है।

ब्लाक अध्यक्षों की संभावित सूची

आसनसोल उत्तर ब्लाक एक- गुरुदास चटर्जी राकेट

आसनसोल उत्तर ब्लाक दो- उत्पल सिन्हा

हीरापुर ब्लाक – लखन ठाकुर

जामुड़िया ब्लाक एक – साधन राय

कुल्टी – बिमान आचार्या / प्रेमनाथ साव

अंडाल- कालोबरण मंडल

बाराबनी – असित सिंह

सालानपुर – मो अरमान

पांडेश्वर – नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती

लाउदोहा – सुजीत मुखर्जी

रानीगंज ग्रामीण – देबनारायण दास

जामुडिया 2- सुकुमार भट्टाचार्य

रानीगंज टाउन – कंचनकांति तिवारी

Leave a Reply