Mukul Roy को लेकर वायरल हो रहे Funny Memes
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Mukul Roy को लेकर वायरल हो रहे Funny Memes कभी तृणमूल कांग्रेस के चाणक्य माने जानेवाले पूर्व रेलमंत्री मुकुल राय चार साल तक भाजपा में रहने के बाद शुक्रवार को फिर से तृणमूल कांग्रेस में लौट आये। उनकी घर वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे है। उनके तृणमूल में शामिल होने को लेकर जहां भाजपा नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। वहीं टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा पर चुटकी ले रहे हैं, वहीं वामपंथी पर मीम्स शेयर कर चुटकी ले रहे हैं।



Watch Pics of Funny Memes on MUKUL ROY





read also मुकुल राय अपने पुत्र शुभ्रांशु समेत आये तृणमूल में, घर वापसी में मौजूद रहे ममता समेत दिग्गज