ASANSOL

चेयरमैन ने हाई मास्ट का किया उद्घाटन, मच्छरदानी वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 स्थित गौशाला मोड़ पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के प्रयास से नागरिकों के सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट लगाया गया इसका उद्घाटन आज शाम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और पार्षद उदय राय में संयुक्त रूप से ने किया। यहां लाइट लगने से नागरिक को काफी सुविधा होगी।वार्ड के लोगों के बीच मच्छरदानी का भी वितरण किया गया।

इस अवसर विमल जालान मुकेश शर्मा उदय वर्मा सनी वर्मा राकेश केड़िया रिंकू साहू भुनेश्वर भगत गोपाल विजयवर्गीय मुख्य रूप से उपस्थित थे इसके अलावा 44 और 45 नंबर वार्ड के सैकड़ो त तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply