ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19KULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

जिले में Corona से 3 की हुई मौत

संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पारकी संख्या 7000 के पार
asansol news
covid 19 logo

बंगाल मिरर(Bengal Mirror), (Asansol-Durgapur News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में Corona से 3 की हुई मौत वहीं संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गयी है। राहत की बात यह है कि 7 हजार में में से 6150 लोग स्वस्थ हो चुके हैं यानि कि लगभग 80 फ़ीसदी संक्रमित स्वस्थ हुए हैं

मंगलवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में  3 और की मौत कोरोना से हो गयी। वही कुल 65 पॉजिटिव मिले जबकि 136 संक्रमित स्वस्थ हुए।

जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 7052 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 136 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 841 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 6150 है।

वहीं अब तक 61 लोगों  की मौत हो चुकी है।

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply