ASANSOLLatestRANIGANJ-JAMURIA

भाजपा अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा की बैठक

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : शनिवार को रानीगंज मंडल एक के भाजपा कार्यालय मे रानीगंज के कद्दावर भाजपा नेता राजेश मंडल की अगुवाई मे पार्टी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक की गयी । इस संदर्भ मे हमारे संवाददाता ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अनुसूचित जाति वर्ग के उनके एक कर्मी की पिटाई की गई थी ।

उन्होंने बताया कि उनको शुक्रवार को ही आना था लेकिन अन्य व्यस्ततायो के कारण वह नही आ सके तो शनिवार को राजेश मंडल से संपर्क कर उनको इस बैठक को आयोजित करने की हिदायत दी ।
इस मोके पर मुख्य उपस्थित दुलाल बोर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष,बगदा बनगाँव के विधायक
रानीगंज एस सि मोर्चा का अध्यक्ष विवेक बाउरी sc मोर्चा के सनी मंडल,महामंत्री,घनश्याम बाउरी,महामंत्री, उत्तम बाउरी विवेक बाद्यकर कल्याण दास सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply