KULTI-BARAKARPoliticsराजनीति

TMC में हंगामे पर बीजेपी ने ली फिरकी

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: TMC में हंगामे पर बीजेपी ने ली फिरकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहा कि कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के अमजद अंसारी ने आज सच बोल ही डालें आज उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखी है। अल्पसंख्यकों का कोई सम्मान नहीं करती है। अल्पसंख्यक लोगों को क्या सिर्फ जुलूस, मीटिंग में ले जाने का काम किया जाता है।

ये बात बिलकुल सच है आज तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष आज अपने जुबान से बोले आखिर एक न एक दिन सच बोल ही देते है लोग और वो आज सच बोले है तृणमूल कांग्रेस सच में मुसलमानों को इस्तेमाल कर रही है मुसलमान भी समझ गए हैं बहुत जल्द दीदी को मुंहतोड़ जवाब देंगे मुसलमान आने वाले विधानसभा में और भाजपा कुल्टी विधानसभा के साथ-साथ 200 से ज्यादा सीटों पे जीत हासिल करेगी अगर कोई पार्टी रहबर है तो मुसलमानों का वह है भाजपा जो भाजपा ने कर दिया मुसलमानों के लिए शायद ही कोई कर पाएगा तीन तलाक से लेकर मुसलमान को राष्ट्रपति बनाने तक का सपना भाजपा नहीं पूरा किया है मुसलमानों का सपना सच करने वाला बाजपाई पार्टी है एकमात्र और अब मुसलमान भी समझ गए हैं

Leave a Reply