ASANSOL

श्री आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी द्वारा शरद पूर्णिमा का वर्चुअल आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः श्री आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी द्वारा शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम इस वर्ष वर्चुअल आयोजन FB/Whatsapp के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारित किया गया।
रिलीफ के प्रेसिडेंट जिग्नेश पटेल द्वारा SF रोड पर स्थित गपशप रेस्टुरेंट में 31 ऑक्टोबर रात 8:30 बजे FB लाइव द्वारा एक मीटिंग में अपनी पूरी कमिटी के Deepak bhai Joshi (Chairman), Jignesh Bhai Patel (President), Nishant Sheth(Secretary), Kunal Mehta(treasurer), Ajay Mehta,Jitesh Sheth,Viresh Sheth,Sunil Kothari,Mukesh Mehta, Ashis Chauhan, Paresh Sheth, Divya Sheth,और विशेष आमंत्रित अतिथि AGS प्रेसिडेंट संजय त्रिवेदी,
AGS महिला मंडल प्रेसिडेंट प्रतिमाबेन जानी उपस्थित थे।

इससे पहले फैंसी ड्रेस के वीडियो व्हाटसअप ग्रुप में अपलोड किए गए।
मीटिंग में समाज के विद्यार्थियों की एडुकेशन अवार्ड की घोषणा की गई,फैंसी ड्रेस के विजेताओं की घोषणा भी की गई।
और निवर्तमान प्रेसीडेंट जिग्नेश पटेल ने कमिटी की सर्वसम्मति से नए प्रेसिडेंट निशांत शेठ के नाम की भी घोषणा कर दी।
जिग्नेश पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरी कमिटी द्वारा मुझे जैसा सहयोग मिला वो अपने आप मे एक संस्था के लिए अद्वितीय ऊर्जा है,मैं ये आशा करता हु की अगले प्रेसिडेंट निशांत भाई को भी ऐसा ही सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।

Leave a Reply