ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हुई 242 गिरफ्तारी

बंगाल मिरर, आसनसोल, संदीप प्रसाद: आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट इलाके में गुरुवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने शाम 8:30 बजे तक 242 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल सायक दास ने बताया कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार कार्रवाई की गई सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाए गए । इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 242 गिरफ्तारियां हुई है। सबसे ज्यादा गिरफ्तारी काकसा थाना इलाके में 41, आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र में 38 और दुर्गापुर में 34 हुई है।

CP sukesh kumar Jain, IPS

Lockdown arrested through out ADPC upto 8.30pm.


1) Kanksa – 41
2) Pandaveswar -5
3) Co-oven- 27
4) NTS – 19
5)DGP – 34
6)Asl(S) – 38
7)Asl(N) – 10
8)HRP – 9
9)RNG – 22
10)JMR – 4
11)SLP – 10
12) Kulti- 23

Leave a Reply