ASANSOL

दीदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर क्या मोदी देंगे इस्तीफा : दासु

बंगाल मिरर, आसनसोल : दीदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर क्या मोदी देंगे इस्तीफा। भतीजा के बाद करने वाले पहले अपने बेटे के बारे में सोचें 7 साल तक केंद्र सरकार सत्ता में है उन लोगों ने क्या विकास किया। भाजपााा बंगाल में यहां उनका हाल दिल्ली वाला होगा। उक्त बातें प्रदेश तृणमूल सचिव भी शिवदासन दासू ने आसनसोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं बंगाल में 22 सभाएं कर रहे हैं। वह जिस तरह से यहां के तृणमूल और ममता बनर्जी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उसे जनता समझ रही है योगी पहले उत्तर प्रदेश को संभाले उसके बाद बंगाल की बात करें

उन्होंने कहा कि पांडेश्वर में भाजपा प्रार्थी अशांति फैला रहे हैं पैसे का प्रलोभन देकर तृणमूल के लोगों को भाजपा ज्वाइन करने को कहा जा रहा है उन्होंने कहा कि सीतलकुची की घटना पूर्व नियोजित थी इसे लेकर जिन भाजपा नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए वहीं भाजपा के एक नेता ने कई महीने पहले कहा था कि केंद्र वाहिनी गोली मारेगी उस नेता पर भी f.i.r. होनी चाहिए।

केंद्रीय बलों की फायरिंग की निंदा करने के बजाय वह लोग इसे आत्मरक्षा में फायरिंग बता रहे हैं यह निंदनीय है इस दौरान प्रदेश रीवा तृणमूल महासचिव बबीता दास भी मौजूद थी

Leave a Reply