ASANSOL

आसनसोल में दो ट्रेड लाइसेंस कैंप की शुरूआत

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के  तहत बीते 14 अगस्त तक बोरो स्तर पर चलनेवाले कैंप की शुरूआत सोमवार को की गई। मुर्गासाल स्थित चैंबर भवन में बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय ने कैंप की शुरूआत की। इस दौरान चैंबर सचिव शंभूनाथ झा के नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया गया।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर  आसनसोल नगरनिगम जनता की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रहा है। कोरोना संकट में नगरनिगम ने विभिन्न स्तर से मदद की। व्यापारियों की सुविधा के लिए स्पाट ट्रेड लाइसेंस जारी किया जा रहा है। फास्बेक्की द्वारा होटल पार्वती में कैंप की शुरूआत फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, स्वपन चौधरी, पवन गुटगुटिया ने की

Leave a Reply