KULTI-BARAKAR

बराकर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दुर्गोत्सव

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: बराकर और आस पास के इलाकों में दुर्गापूजा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ कोरेना का भय लोगो में बना रहा। सप्तमी औरअष्टमी को माता दुर्गा की दर्शन करने नही निकले। लेकिन नवमी को दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। वही दूसरी और प्रतिमा का विसर्जन शान्तिपूर्वक सम्पन हुआ हाट तल्ला सार्वजनिक। दुर्गापूजा लखियाबाद सर्वाजनिक दुर्गापूजा स्टेशन रोड कल्यानेश्वरी मुखर्जी परिवार द्वारा आयोजित दुर्गापूजा नागवंशी परिवार दुर्गापूजा और आर जी पार्टी बराकर फाड़ि पुलिस प्रांगण मे अयोजित दुर्गापूजा कि सभी मा दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया आर पार्टी के बिषर्जन के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के।

वेस्ट ए सीपी शसन्ति बरत चंद्रा कुल्टी आई सी सोमनाथ भत्याचार्ज बराकर फाडी प्रभारी रबिन्द्रनाथ ढुलाई राणा मुखर्जी बबलु।पटेल सहित अन्य लोग बिषर्जन मे शामिल थेइसके।अलावेहोस्पिटल रोड।दुर्गापूजा का भी मूर्ति।बिषर्जन किया गया

बेगुनिया गुजराती समाज द्वारा आयोजित 9 दिवसीय गरवा डांडिया कि।समापन हुई इसके पूर्व कलश बिषर्जन किया गया समाज के सचिब बबलु पटेल ने बताया कि कोरेनाको।देखते हुए राज्य सरकार औऱ कोलकाता उच्व न्यालय की।गाइड लाइन की ध्यान में रखते हुए कम लोगो मे ही।कार्यक्रम में भाग लिया ।

अखाड़ा कमेटियों ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

श्री श्री महाबीर आखाडा गवालापट्टी द्वारा पुजारी सजंय पाण्डे द्वारा सस्त्र लाठी की पूजा अर्चना कर सादे रूप में अखाड़ा परिशर में लाठी खेला गया इस अवसर पर अखाड़ा कमिटी के उस्ताद स्वर्गीय काशी शर्मा को श्रद्धांजलि देकर 1 मिनट का मौन रखा गया

इस अवसर पर कमिटी के सचिव राम धरि यादव ने कहा कि कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार और कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश को देखते हुये सभी कार्यकर्म रद किया गया मालूम हो कि उक्त अखाड़ा कमिटी द्वारा प्रति वर्ष विराट रूप से अखाड़ा निकाला जाता था

जिसे देखने के लिए लोग देर रात तक इंतजार करते थे इस अवसर पर अखाड़ा कमिटि के अध्यक्ष रामबालक शर्मा राजनरायन यादव,महेन्द्र यादव , बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्ष के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल रामेश्वर भगत,किशोर , राजा भगत ,सुरेंद्र यादव, पपू भगत, संजीब यादव , अनोज यादव , नन्हे भगत ,हरिहर यादव ,मनोज यादव , ।

हॉस्पिटल रॉड इस्थित श्री श्री महाबीर अखाड़ा द्वारा समाजिक औऱ प्रतिष्टित लोगो को पगड़ी देकर समानित किया इस अवसर बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्ष के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,बराकर फाडी प्रभारी रबिंदत नाथ दुलई,काली दाश बनर्जी ,नंदू बाउरी, सहित अन्य लोगो को पगड़ी देकर समानित किया गया। इस अवसर पर ,अमित ,रिकू ,निर्मल,कृष्ना ,पशु राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।


बराकर श्री श्री महाबीर अखाड़ा दास पाड़ा द्वारा मंदिर में सस्त्र की बिधवत पूजा अर्चना कर पगड़ी बितरण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर डॉक्टर अजय पोदार , फाडी प्रभारी रबिन्द्र नाथ दुलई,अजित बाउरी, उस्ताद राजू दाश टीनू पाल दास , अखाड़े के पूर्व उस्ताद स्वर्गीय सहदेव दाश बासु देव दाश को माला देकर श्रधंजलि अर्पित किया गया ।


अखाड़ा कमिटी के सदस्य स्वर्गीय सुभाष दास के फोटो पे माल्या अर्पण कर श्रधंजलि दिया गया।
इस अवसर पर प्रेम देव दाश ,चंचल दास ,काजल ,परिमल ,प्रदीप ,राजदेव दास आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply