ASANSOLPANDESWAR-ANDALPOLL 2021

जितेन्द्र-नरेंद्रनाथ की घोषणा सेअन्य प्रार्थियों पर बढ़ा दबाव

जितेन्द्र ले जायेंगे अयोध्या, नरेंद्रनाथ जम्मू-अजमेर


बंगाल मिरर, पांडेश्वर : भाजपा और टीएमसी द्वारा केन्द्रीय स्तर पर घोषणापत्र जारी किये गये हैं। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर भी नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने स्तर से घोषणा कर रहे हैं। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी और टीएमसी प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती चुनाव जीतने पर तीर्थयात्रा कराने की घोषणा कर रहे हैं। उनकी घोषणाओं के कारण अन्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पशोपेश में पड़ गये हैं। इनदोनों के कारण अन्य क्षेत्र के उम्मीदवारों पर भी स्थानीय स्तर पर घोषणाओं को दबाव बढ़ रहा है ।

 पांडेश्वर के भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी ने हरिपुर में राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर घोषणा की थी कि वह विधायक बने तो पांडेश्वर के वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करायेंगे। 

उनकी इस घोषणा के बाद टीएमसी कहां पीछे रहनेवाली थी। पांडवेश्वर सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सोमवार को बहुला कोलियरी के नार्थ जामबाद यूनिट में केकेएससी आयोजित सभा को संबोधित  भगवान श्री रामचंद्र हम सभी के अंतरात्मा में बसे हैं। भगवान श्रीराम का नाम लेने वालों का हाथ -पैर तोड़ दे, इतनी हिम्मत किसी में नहीं है। भाजपा प्रार्थी कह रहे हैं कि वह पांडवेश्वर के बुजुर्गों को अयोध्या धाम ले जाकर श्रीरामलला का दर्शन कराएंगे। ऐसा वह इसलिए कह रहे हैं कारण उन्हें राम नाम कर वोट लेना है।

Election 2021

तृणमूल कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष दल है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म, जाति, भाषाभाषियों का दल है। इसलिए चुनाव बाद हिंदू भाइयों के साथ जम्मू-कश्मीर जाकर शक्ति की देवी माता वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे। मुस्लिम भाइयों के साथ अजमेर शरीफ जाकर चादरपोशी करेंगे और अमृतसर जाकर स्वर्णमंदिर में माथा टेकेंगे। 

Leave a Reply