ASANSOL-BURNPURSPORTS

SPSB इंटर प्लांट फुटबॉल और टेबल टेनिस चैंपियनशिप आज से, SAIL ISP कर रहा मेजबानी

SAIL की सभी यूनिट, टाटा और आरआइएनएल की होगी टीम

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर। एसपीएसबी इंटर प्लांट फुटबॉल और टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021-22 का आगाज होने जा रहा है। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट इसकी मेजबानी कर रहा है। दो से सात मार्च के बीच चैंपियनशिप के मैच खेले जाएंगे। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल की बोकारो स्टीाल प्लांदट, राउरकेला स्टी ल प्लां।ट, भिलाई स्टीरल प्लांरट, अलाय स्टीटल प्लांट, दुगार्पुर स्टीतल प्लांट, इस्को स्टील प्लांट और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड आरआइएनएल की फुटबॉल टीम चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। इस्को बर्नपुर फुटबॉल ग्राउंड में सभी मैच खेले जाएंगे।

वहीं, टेबल टेनिस टूनार्मेंट 10 से 12 मार्च के बीच होगा। सीजीएम इंचार्ज पीएंडए एंड आइएसपी स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन अनूप कुमार फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन 10 मार्च को सुबह 8.45 बजे करेंगे। बता दें कि टूनार्मेंट के सफल आयोजन के लिए सीजीएम पीएंडए सुष्मिता रॉय और जीएम एलएंडए डी. मजूमदार जुटे हुए हैं। वहीं, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सेल की सभी इकाइयों की टीम इस्को बर्नपुर पहुंच रही है। चुनिंदा प्लेयर का सलेक्शन किया गया है ताकि अपने-अपने प्लांयट की तरफ से मजबूत दावेदारी की जा सके।   

 टूनार्मेंट की फुटबॉल टीम : बोकारो स्टील प्लांट, आरआइएनएल वायजैग, राउरकेला स्टील प्लां ट, भिलाई स्टींल प्लांट, अलाय स्टीरल प्लांट, दुगार्पुर स्टीनल प्लां ट, इस्को स्टील प्लांट, टेबल टेनिस की टीम : टाटा स्टी्ल प्लांट, राउरकेला स्टी ल प्लांट, भिलाई स्टीलल प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, विश्वेश्वबरैया स्टील प्लांट, दुगार्पुर स्टीसल प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, इस्कोस स्टील प्लांट

SPSB इंटर प्लांट

Leave a Reply