AMC POLLASANSOLKULTI-BARAKAR

सीतारामपुर में कार्यकर्ताओं साथ दिलीप घोष ने बनाई चुनावी रणनीति

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगरनिगम के सीतारामपुर वार्ड नं 18 के अग्रसेन भवन में नगरनिगम चुनाव प्रचार के उद्देश्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष, पुर्व मेयर व पुर्व बिधायक जितेंद्र तिवारी जी, कुल्टी बिधायक अजय कुमार पोद्दार, विवेकानंद भट्टाचार्य, निर्मल कर्मकार, लखन घुरुई, कृष्णेंदु मुखर्जी, एवं भाजपा उम्मीदवारों में अमित तुल्सियान, राम बाउरी, शिल्पी राय,गौतम चक्रवर्ती, कंचन सिन्हा, सोनाली बाउरी उपस्थित हुए। जहां वार्ड 18 के भाजपा उम्मीदवार अमित तुल्सियान ने माल्यार्पण कर व फुलों का गुच्छ भेंटकर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं साथ दिलीप घोष

दिलीप घोष ने अपने वक्तव्य में चुनावी चर्चा करते हुए चुनावी रणनीति तैयार किया। सभी कार्यकर्ताओं को शान्ति पुर्वक मतदान की तैयारियां करने पर रणनीति मंत्र दिया। वहीं पुर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने भी इस बार की चुनाव पर विशेष चर्चा करते हुए कहा की मेहनत करने से नगरनिगम पर हमारा अधिकार रहेगा।इसलिए मेहनत करनी है जीत हमारी होगी। डॉक्टर अजय कुमार पोद्दार ने चुनाव पर सकारात्मक मन्तव्य दिया। 

इस मौके पर दिलीप दास गुप्ता, अमित गोराई, सुभाष पिलानीवाला, डॉक्टर इबरार अहमद,सुनील भर, सुभाष टिबडेवाल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, मुकेश श्रीवास्तव, सौमेन चक्रवर्ती, राजा केशरी, राजु कुमार यादव,शंकर यादव, रतन सिंह, सुभम मिश्रा, टिन्कु भर्मा ,मनोज मिश्रा, बाप्पादित्य मंडल, संदीप श्रीवास्तव, राम विशाल सिंह, संजय दास,बंटी सिंह, ब्रह्मदेव रजक,रिषी अग्रवाल,रोहीत पासवान, चंदु साव, जितन साव,गोबर्धन बराट, बाबु रवानी,रवि महतो,प्रमोद कुमार बेगी, सुरज राउत, शत्रुघन झा,मनोज शर्मा, देवकुमार यादव,बबलु रजक,विद्या मंडल,अनिल साव, राजेश शर्मा, दिबाकर सिंह, दिनेश मोदी, अजित बाउरी, बिजय सावपिन्टु मंडल के अलावा काफी संख्या में प्रत्येक वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply