ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

तृणमूल ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा, खोदा पहाड़ निकला चूहा

बंगाल मिरर, आसनसोलः तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा आखिरकार एक महीने तक चली नौटंकी के बाद की गयी। जिले में लगभग सभी ब्लाक में पुराने लोग ही रह गये। चुनाव के पहले टीएमसी सांगठनिक स्तर पर बदलाव करने का हिम्मत नहीं दिखा सकी। सिर्फ कुल्टी ब्लाक में महेश्वर मुखर्जी को हटाकर विधायक उज्जवल चटर्जी को झटका दिया गया है। वहीं अधिकांश ब्लाक में एमजी का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। जामुड़िया ब्लाक एक फिर से साधन के कब्जे में रह गया। जामुड़िया ब्लाक दो में सुकु के भी अरमान पूरे हो गये है। आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, बाराबनी, पांडेश्वर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

tmc block committee
list of block presidents

ब्लाक अध्यक्षों की सूची

आसनसोल उत्तर 1 – गुरुदास चटर्जी

आसनसोल उत्तर 2 – उत्पल सिन्हा

आसनसोल दक्षिण ग्रामीण – देव नारायण दास

आसनसोल दक्षिण हीरापुर – लखन ठाकुर

जमुरिया 1 – साधना रॉय

जामुड़िया 2 – सुकुमार भट्टाचार्य

रानीगंज टाउन- कंचन कांति तिवारी और ज्योति सिंह (उपाध्यक्ष)

अंडाल – कलबोरण मंडल

पांडवेश्वर – नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती

दुर्गापुर फरीदपुर – सुजीत मुखर्जी

कुलटी – बिमान आचार्य

चित्तरंजन – तापस मुखर्जी

सालानपुर ःअरमान खान

बाराबनी – असित सिंह

दुर्गापुर 1- राजीव घोष

दुर्गापुर 2 – उज्जवल मुखर्जी

दुर्गापुर 3 – शिपुल साहा

कांकसा – देवदास बख्शी

Leave a Reply