ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

पुलिस पर हमले में युवा टीएमसी नेता रिमांड पर, टीएमसी नेता को जेल

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार युवा टीएमसी नेता राजा खान को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया। वहीं उसके पिता टीएमसी नेता औरंगजेब खान उर्फ बूढ़ा खान  एवं विशाल कुमार की जमानत कोर्ट ने रद कर जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि सालानपुर थाना इलाके के कल्यानेश्वरी निवासी रोहित नोनिया एवं  बादल सिंह के बीच हुए विवाद को सुलझाने के दौरान युवा तृणमूल जिला नेता राजा खान उर्फ शाहबाज़ पर बादल के मा पिता एवंग बहन पर हमला की शिकायत पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची थी। राजा खान को गिरफ्तार कर ले जाने के क्रम में पुलिस पर हमला कर दिया गया था। वंग उनोहने राजा खान को गिरफ्तार कर थाना लाने लगे तभी वहाँ औरंगज़ेब खान उर्फ बूढ़ा खान के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर राजा खान को छुड़ाने की कोशिश की

जिसमे अवर निरीक्षक अमर नाथ दास को काफी चोट लगी उसके बाद पुलिस ने राजा खान औरंगज़ेब खान एवंग बिशाल कुमार को गिरफ्तार कर उन्हे शालानपुर थाना लायी थी। इस संदर्भ में पुलिस ने दो अलग अलग प्राथमिकी की बाइक वाले मामले में बादल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई की राजा खान ने उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया इस मामले में पुलिस ने राजा खान को गुरुवार को असनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया दूसरी ओर अवर निरीक्षक अमर नाथ दास पर जानलेवा हमला मामले भी पुलिस ने राजा खान औरंगज़ेब खान एवंग बिशाल कुमार को गिरफ्तार कर असनसोल सीजीएम अदालत में पेश किया था

 जहाँ औरंगज़ेब खान उर्फ बूढ़ा एवं बिशाल कुमार को गुरुवार को अदालत ने दोनों पक्षो के सुनवाई के बाद औरंगज़ेब खान उर्फ बूढ़ा एवं बिशाल की जमानत अर्जी निरस्त कर उन्हे असनसोल जेल भेज दिया जबकि पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में आकाश नोनिया, राजेश नोनिया, नितेश चौहान. गोबिंद प्रसाद सुदीप चौहान. एवंग लक्ष्मण सिंह फरार बताये जाते हैं। 

Leave a Reply