ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

सालानपुर में हिन्दीभाषियों संग बैठक

बंगाल मिरर, साबिर अली, सालानपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एंव सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष एसबी पांडेय के नेतृत्व हिन्दी भाषा-भाषियों को जोड़ने के लिये बनजेमिहरी स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की गई । बैठक में सभी हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित क्षेत्र के हिंदीभाषी लोग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

बैठक में सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार घर-घर जा कर एंव नुक्कड़ सभा करने की बात कही गई , साथ ही एक जुट होकर बाराबनी से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बिधान उपाध्याय को भारी बहुमत समर्थन कर राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प किया । बैठक में आशुतोष तिवारी , डि बबलू , धनंजय सिंह , भरत गिरी , मन्नू सिद्दीकी , पवन श्रीवास्तव एंव अन्य हिन्दी भाषी लोग उपस्थित रहे ।

  • election advt mj
  • election advt

Leave a Reply