LatestPoliticsPOLL 2021

BJP CANDIDATE LIST : 8 वें चरण तक के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : BJP CANDIDATE LIST भारतीय जनता पार्टी । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने 148 उम्मीदवारों की घोषणा की। बीजेपी ने मुकुल रॉय, उनके बेटे शुभ्रांगशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को टिकट दिया है। पार्टी ने एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय कृष्णानगर उत्तर से और उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। राहुल सिन्हा हाब्रा से चुनाव लड़ेंगे।

पश्चिम बर्दवान के उम्मीदवारों की सूची। आसनसोल दक्षिण से अग्निमित्रा पाल, आसनसोल उत्तर से कृष्णेंदु मुखर्जी, जामुड़िया से तापस राय, रानीगंज से डा. बिजन राय, दुर्गापुर पूर्व से कर्नल दीप्तांशु चौधरी, पांडेश्वर से जितेन्द्र तिवारी, बाराबनी से अरिजीत राय, कुल्टी से डा. अजय पोद्दार, दुर्गापुर पश्चिम से लखन घोरुई, जामुड़िया से तापस राय उम्मीदवार बनाये गये। भाजपा ने 8 वें चरण तक के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 

BJP CANDIDATE LIST देखें सूची

धुपगुड़ी- विष्णुपद रॉय

दबग्राम-फूलबाड़ी-शिखा चटर्जी

कमरहाटी- राजू बनर्जी

कल्याणी- अंबिका रॉय

बारानगर – परनो मित्र (अभिनेत्री)

बिधाननगर- सब्यसाची दत्ता

राजरहाट-गोपालपुर-शमिक भट्टाचार्य

पनिहाटी- सनमय भट्टाचार्य

खंडघोष- बिजन भट्टाचार्य

मिनखा- जयंत मंडल

कलना- बिस्वजीत कुंडू

चाकुलिया – सचिन प्रसाद

कलियागंज- सौमेन रॉय

कृष्णानगर नॉर्थ – मुकुल रॉय

कृष्णानगर उत्तर: महादेव सरकार

हाबरा- राहुल सिन्हा

बीजपुर- शुवरंगशू रॉय

भाटपारा- पवन सिंह

नोआपारा- सुनील सिंह

बैरकपुर- चंद्रमणि शुक्ला

खरदाह- शीलभद्र दत्ता

फरक्का- हेमंत घोष

कोलकाता बंदरगाह – अबोध गुप्ता

बभनीपुर – रुद्रनील घोष

पांडवेश्वर – जितेंद्र तिवारी

आसनसोल दक्षिण- अग्निमित्र पाल

चौरंगी- शिखा मित्र चौधरी

बैलेघाटा- काशीनाथ विश्वास

मानिकतला- कल्याण चौबे

Leave a Reply