ASANSOLBihar-Up-JharkhandLatestWest Bengal

Asansol होकर चलेगी 3 Exam Special Train

हावड़ा से गया, समस्तीपुर और पटना के बीच अलग-अलग Exam Special Train

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल: Exam Special Train : आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं देश भर में कुल 65 ट्रेनें चलाई जा रही हैं पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा से गया, समस्तीपुर और पटना के बीच अलग-अलग ट्रेन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

• 03205 गया – हावड़ा परीक्षा स्पेशल 08.05.2022 (रविवार) को 06:30 बजे गया से खुलेगी और उसी दिन 19:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी और 03206 हावड़ा – गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10.05.2022 (मंगलवार) को 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे गया पहुँचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे पर मार्ग में , दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

• 05215 समस्तीपुर – कोलकाता परीक्षा स्पेशल 08.05.2022 (रविवार) को 10:00 बजे समस्तीपुर से खुलेगी और उसी दिन 21:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी और 05216 कोलकाता – समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल 10.05.2022 (मंगलवार) को 23:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे पर मार्ग में , दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

 03023/03024 हावड़ा – पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 08.05.2022 (रविवार) को खुलेगी और पटना से यह ट्रेन 10.05.2022(मंगलवार) को खुलेगी।03023 हावड़ा – पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुँचेगी।आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 17:00 बजे होगा।03024 पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय अगले दिन 05:50 बजे होगा।

यह ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी । गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए कुल 65 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैंhttps://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1522160308550520834?t=rVP3sAG_X3CcDa5mEuHQlwu0026s=19
03023 हावड़ा – पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुँचेगी।आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 17:00 बजे होगा।

03024 पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय अगले दिन 05:50 बजे होगा।
यह Exam Special Train ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी । गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए कुल 65 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं

Leave a Reply