ASANSOLBusinessKULTI-BARAKAR

चावल व्यवसायी का शव कुएं में मिलने से सनसनी

चावल व्यवसायी का शव कुएं में मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी:पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर चितरंजन रोड स्थित कपिलेश्वर मंदिर के कुंवें में इलाके के 65 वर्षीय चावल व्यवसायी पवन अग्रवाल का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है। बताया जा रहा है के पवन अग्रवाल अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने घर से निकले थे । जब उनके वापस घर आने में देर हुई तो उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पर उनका कहीं अता पता नही चला वहीं मंदिर में पूजा करने गए कुछ लोगों ने उनका शव कुंवें में तैरते देखा। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहोंची

नियामतपुर पुलिस फांड़ी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है वहीं शव की पहचान भी चावल वेवसाइ पवन अग्रवाल के रूप में हो चुकी है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है के आखिर कर पवन अग्रवाल की मौत इस कुंवें मे डूबकर हुई तो हुई कैसे कहीं उनके मौत के पीछे कोई राज या फिर किसी की साजिश तो नही

Leave a Reply