ASANSOLDURGAPUR

DURGAPUR AIRPORT पर आंधी के कारण विमान लैंडिंग में परेशानी, बड़ा हादसा टला

बंगाल मिरर, आसनसोल: DURGAPUR AIRPORT पर आंधी के कारण विमान लैंडिंग में परेशानी, दर्जनों यात्री घायल। रविवार की शाम आई आंधी तूफान के कारण दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग के दौरान गड़बड़ी हो गई जिसके कारण दर्जनों की संख्या में यात्री घायल हो गए लेकिन पायलट की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया विमान में 185 यात्री सवार थे।

Durgapur airport file photo

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से दुर्गापुर एयरपोर्ट आ रही फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी उसी टाइम आंधी तूफान के कारण लैंडिंग में परेशानी होने लगी लेकिन पायलट की तत्परता से फ्लाइट को लैंड कराया गया फिर भी इसमें सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं इस घटना से एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में सभी के इलाज की व्यवस्था की गई। संयोगवश बड़ा हादसा टला।

Leave a Reply