KULTI-BARAKAR

संन्यासीतला मंदिर के चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी– कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध सन्यासी तल्ला मंदिर के चार दिवारी तथा सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने पर एडीडीए के अधिकारी एवं निगम के चैयरमैन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । सर्वप्रथम आयोजक कमिटि द्वारा रानीगंज के बिधायक एडीडीए के अध्यक्ष तापस बनर्जी ,उपाध्यक्ष सह कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी व नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।

इसके बाद सभी अतिथियों ने मिलकर नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया ।लोगो को संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि यह उपहार यहां के नेताओ के प्रयास से आप सभी को मिला है अतः मे इस कार्य के लिए सभी का अभिनंदन करता हु ।कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव ,कृष्ना प्रसाद दास के अलावे इलाके के कई पार्टी कर्मी तथा मंदिर कमिटि के सदस्य उपस्थित थे ।

চিনাকুড়ি ৩ নং কোলিয়ারিতে উৎপাদন বাড়াতে নতুন প্রজেক্ট, জবরদখল সরাতে নোটিশ, পুনর্বাসনের দাবি

কৃতি অনুলেখা কে ADDA ভাইস চেয়ারম্যান দিলেন সম্বর্ধনা

Leave a Reply