ASANSOL

वर्तमान दौर में डिजिटल शिक्षा जरूरी : डा. अनिर्बाण घोष

BKM College में सेमिनार

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :    तकनीक की ज्ञान से ही आज के ज़माने में मनुष्य शिक्षा की जगत में विश्व में भारत मुकाबला कर सकता है डिजिटल एजुकेशन के बिना बर्तमान के वैज्ञानिक युग शिक्षा की जगत में छात्र छात्राएं कोविड के समय मे ऑनलाइन पढ़ाई कर अपनी शिक्षा पूरी करने में सक्षम हो सके। उक्त बातें नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी कोलकाता से आये निदेशक डॉक्टर अनिर्बान घोष ने रविवार की सुबह पुरुलिया के रामकनाली स्तिथ बीकेएम कॉलेज के सभागार में सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। 


 उन्होंने कहा कि बर्तमान में केंद्र सरकार एवंग राज्य सरकार के शिक्षा बिभाग ने कोविद के दौरान डिजिटल एजुकेशन के छेत्र में करोड़ो रूपये खर्च की एव्सनग छात्र तथा छात्रोंको इसका सीधा लाभ भी मिला कार्यक्रम के सुरुआत में कॉलेज के निदेशक मण्डली के सदस्य सिब राम बर्मन अनूप खटवा तापस मिश्रा ने पधारे हुए अतिथि पुरुलिया ज़िला अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कांति नेताजी ओपन यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉक्टर पापिया उपाध्याय कॉलेज के प्रिंसिपल रंजीत नायक को पुष्प गुच्छ एवंग शाल देकर सम्मानित किया तदुपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का सुभारम्भ किया

मौके पर भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी जिन्हे कॉलेज की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया जबकि स्वागत भाषण प्रिंसिपल रंजीत नायक ने दी सेमिनार को सफल बनाने में प्रोफेसर पी सी चन्दवी पिंटू मंडल तापस मिश्रा जय सरकार की महती भूमिका थी

Leave a Reply