ASANSOLBusiness

अब पूरे राज्य में एक नियम के तहत  REAL TIME ट्रेड लाइसेंस

व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों ने trade licence प्रक्रिया को EODB के तहत स्थायी रूप से सरलीकरण पर जतायी ख़ुशी

बंगाल मिरर, आसनसोल : सभी Chamber विशेष कर पश्चिम बर्धमान फ़ेडरेशन ओफ़ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज़ के वर्षों की मुहिम का नतीजा है की अब पूरे राज्य मेन एक समान नियमो के तहत TATKAL( REAL TIME) ट्रेड licence उपलब्ध होगी इसके पहले Kolkata Durgapur Asansol में अलग अलग नियमों के तहत अलग अलग तरह के दस्तावेज माँगे जाते थे

वही ट्रेड Licence कैम्प में तो बिना होल्डिंग टैक्स के ट्रेड licence मिलने का विशेष प्रावधान आसनसोल नगर निगम द्वारा दिया जाता था , लेकिन camp खतम होते ही फिर से होल्डिंग टैक्स माँगा जाता थायह unified portal १६ ऑगस्ट से ही चालू हो गया था। , परंतु इस पोर्टल में भी होल्डिंग टैक्स का विवरण माँगा जाता था 27 अगस्त 2021 में कोलकाता स्थित शिल्प सदन में एक उच्चस्तरीय बैठक में पश्चिम बर्द्धमान फ़ेडरेशन ओफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के महासचिव ने आला अधिकारियों के साथ EASE ओफ़ doing business ( EoDB) के तहत आग्रह किया था कि“ PERMANENT DE-LINKING OF TRADE LICENCE WITH PROPERTY TAX “ पर ज़ोर दिया था ।

इस पर गौर करने का अश्वासन देने के बाद आज यह औपचारिक order , की कॉपी MSME डिपार्ट्मंट se वहतसप्प द्वारा  जगदीश बागड़ी को भेजी गयी व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों ने trade licence प्रक्रिया को EODB के तहत स्थायी रूप से सरलीकरण पर जतायी ख़ुशी

कानून मंत्री नहीं गये दिल्ली, समर्थकों ने कहा मंत्री ने दिया साहस का परिचय


वैक्सीन से पहले घर-घर कूपन पहुंचाने की तैयारी, निगमायुक्त के नेतृत्व में बैठक

Leave a Reply