ASANSOLKULTI-BARAKAR

आधार बनवाने में परेशानी, डाकघर पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- सीतारामपुर, आस-पास वासियो को आधार कार्ड बनाने ब ठीक करवाने के आसनसोल या किसी निजी संस्था जाना पड़ रहा है. लोग आधार बनवाने के रात रात भर लाइन लगा रहे हैं, कई काठनाईया भी झेलने पड़ रही है फ़िर भी लोग निरास दिख रहे हैं.


इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए कुल्टी विधानसभा कांग्रेस की ओर से सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस पर आधार सेंटर के मांग पर दिया गया डिपोटेशन
जहां कांग्रेसियों ने आधार सेंटर जल्द से जल्द चालू करने की मांग की, वही पोस्ट ऑफिस के इंचार्ज ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से ब नेटवर्क टावर ना होने की वजह से आधार कार्ड सेंटर चालू नहीं हो पा रहा है
मैं हाईकमान से बात करके 15 दिनों मे इसकी शुरुआत करने की कोशिश करूंगा

Leave a Reply