ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

CM ने किया Durgapuja का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज राज्य की मुख्यमंत्री (cm) ममता बनर्जी कोलकाता से ही वर्चुअल तौर पर Asansol-Durgapur के Durgapuja का उद्घाटन किया। इस दौरान इन पूजा पंडालों पर विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। अपकार गार्डेन में पूजा उद्घाटन के दौरान पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन,जिला अधिकारी पूर्णेंदू माजी, डीसी सायक दास, समाजसेविका सुदेष्णा घटक, निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक तथा पूजा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

CM किया Durgapuja का उद्घाटन
मुख्यमंत्री द्वारा जिले में उद्घाटन किये गये दुर्गापूजा

अपकार गार्डेन पूजा कमेटी- पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, डीसी सायक दास, जिला अधिकारी पूर्णेंदू माजी

कुल्टी कॉलेज रोड सार्वजनीन – डीसी (वेस्ट) अनामित्रा दास एसडीओ देवजीत गांगुली

कालीटोला सार्वजनीन पूजा कमेटी – डीसीपी ट्रैफिक, अतिरिक्त जिला अधिकारी (जीपी)

अग्रणी संस्कृति परिषद कमेटी – डीसी (पूर्व)

कल्याणपुर के सेक्टर पूजा कमेटी – डीसीपी, डीसी (सेंट्रल), अतिरिक्त जिला अधिकारी

नावारुन क्लब दुर्गापूजा – एसीपी ट्रैफिक दुर्गापुर

पांडवेश्वर हरिजन सार्वजनीन – एसीपी (पूर्व) दुर्गापुर स्वपन दत्ता

कांशी डांगा सार्वजनीन दुर्गापूजा – एसीपी (पश्चिम) शांतब्रत चंदा, अतिरिक्त जिला अधिकारी(शिक्षा)

मित्र संघ पानागढ़ बाजार कांकसा – एसीपी ट्रैफिक (4) दीपंकर बास्की डीपीआरडीओ पश्चिम बर्दवान।

Leave a Reply