WBP Inspector Posting Order : 299 को मिली पोस्टिंग, ADPC के 10
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: WBP Inspector Posting Order : 299 को मिली पोस्टिंग, ADPC के 11। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा 299 इंस्पेक्टर्स के पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया है दुर्गा पूजा के पहले से ही इंस्पेक्टर को प्रमोशन मिला था लेकिन उनकी पोस्टिंग नहीं हुई थी। इसमें आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के भी 10 पुलिस इंस्पेक्टर शामिल है।
ADPC पलाश मंडल को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट सुदीप्त प्रमाणिक को सीआईडी राजशेखर मुखर्जी को डीईबी बांकुरा संदीप दास को मुर्शिदाबाद डीआईबी शांतनु अधिकारी को एसटीएफ राहुल देव मंडल को सीआईडी रविंद्र नाथ दोलोई को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अजय बाग को देव बनगांव अरिंदम मंडल को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रसनजीत राय को विजिलेंस कमिशन