सालानपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रिक्की बाल्मीकि, बंगाल मिरर, सलानपुर:
कल्यांस्वरी मंदिर के समीप टीएमसी आंचलिक कामेटी द्वारा फूल बॉडी चेकअप कैंप लगाया गया ।
टीएमसी आंचलिक कमेटी ऑफिस में कैम्प का उद्धघाटन किया गया। उसके बाद कैंप में सबसे पहले बरबनी एमएलए विधान उपाध्याय ने फूल बॉडी चैक करवाया फिर एमडी आराम खान ने ।
लेफ्ट बैंक, कलवांस्वरी, ओर आस पास के लगभग 300 लोगो
ने फूल बॉडी चेक करवाया।
मौके पर एमडी अरमान खान, पंचायत सभापति फाल्गुनी कर्मकार खासी, biltu show, युवा नेता से बबाई घोसाल उपस्थित है।