कोरोना से बचाव को लेकर समाजसेवी भोला सिंह ने की अपील
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि सालानपुर :
रूपनारायणपुर टीएमसी के कार्यकर्ता समाजसेवी भोला सिंह का कहना है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार मिलकर इस दुख की घड़ी में एक साथ मिलकर चल रहे हैं और ठीक हम लोगों को भी एक साथ समाज मैं रहकर इसे दूर किया जाएगा किसी प्रकार का उल्लंघन ना करें और सालनपुर नागरिक लोगों से अनुरोध है कहना है कि आप लोग धीरज और संयम बना के रखिए इस बिपत कान में जल्द से जल्द निकलेगी और और हम लोग एक साथ इस दुख घड़ी में चलना होगा-
🎤किसि तरह अफवाह न फहलाये एवं किसी भी अफवाह में घ्यान ना दे ।
🎤जरूरी काम से स्थानीय प्रशासन अथबा 9933818399 इस नम्बर पर
संपर्क करे ।
🎤सरकारी नियम अनुसार मास्क पहनना अत्याबशाकीय ।
🎤जरूरी काम छोड़ कर बाहर न निकले ।
🎤अपने कारण की किसीको भी बिपदके मुह में धक्का न दे ।
🎤जरूरी परिसेबा अम्बुलेंस या किसीभी परिसेबा को न रोके ।
🎤अगर सरकारी नियम का उलंघन करने से उसे दंड दिया जाएगा ।