NationalNewsPoliticsWest Bengal

पीएम के जन्मदिन पर पकौड़ा तलकर जताया विरोध

बंगाल मिरर, कोलकाता: :  गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से एक ओर जहां धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं कोलकाता में कांग्रेस  छात्र परिषद के सदस्यों ने कोलकाता विश्वविद्यालय के बाहर पकौड़ा तल कर विरोध जताया । कॉंग्रेस समर्थक छात्रों ने प्रधानमंत्री से बेरोजगारों से रोजगार देने की मांग की ।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश मे बढ़ती बेरोजगारी का अहसास दिलाते हुवे बीच सड़क पर पकौड़ा तल राह चलते लोगों को खिलाकर एक अनोखे आंदोलन की शुरुआत की और ये कहा के केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है के देश के पढ़े लिखे युवा डॉक्टर,इंजीनियर,न बनकर पकौड़ा तल अपना रोजगार करें प्रधानमंत्री की ये सोंच अब देश के युवा वर्ग को कुछ इस कदर अपमानित कर रही है के अब देश के युवा अपने PM व उनके नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं

यही कारण है के उन युवाओं की आवाज बनकर अब कौंग्रेस केंद्र की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर आंदोलन करने को विवश हो गई है

पीएम के जन्मदिन पर पकौड़ा तलकर जताया विरोध
पीएम के जन्मदिन पर पकौड़ा तलकर विरोध

Leave a Reply