ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम ने बांटे कोरोना किट

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल-खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित वृद्धा आश्रम में कार्य करने वाली महिलाओं एवं पुरुषों बीच नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम की ओर से कोरोना किट हेडशील्ड, फेस शील्ड, हैंड्स ग्लब, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया इस मौके पर वृद्धा आश्रम के संचालक कमेटी के सदस्य गाजन सरकार एवं नेशनल पॉलीटिकल सिटीजन फोरम के सदस्य एवं वृद्धाश्रम के संचालन कमेटी के सदस्य सुखेर चक्रवर्ती ने कहा कि जब से कोरोनावायरस जैसे महामारी पूरे भारत में फैली है

तब से नेशनल कोल्फिन सिटीजन फोरम की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संस्था के सदस्यों द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों एवं वृद्धाश्रम से लेकर बैंक पोस्ट ऑफिस आदि सभी जगहों का लगातार सैनिटाइजेशन से लेकर करोना संक्रमित लोगों को दवा के साथ साथ सुविधा कि सभी सामग्री के अलावा राशन सामग्री एवं करुणा से बचाव को लेकर सामग्री वितरण का कार्यक्रम संस्था के द्वारा किया गया है

इसके लिए इन संस्था के सदस्यों को जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है आज इस संस्था द्वारा यहां पर कार्य कर रही महिलाओं एवं पुरुषों को जरूरत की सामग्री वितरण की गई जिससे कि यहां पर रह रहे बुजुर्ग लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और यह सभी करुणा जैसी महामारी से बची रहे इस मौके पर नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के सदस्य सौभिक बनर्जी जावेद इस्लाम जिम्मी मेहरा पायल नंदी आदि सदस्यगण उपस्थित थे

Leave a Reply