ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ADPC 11 ट्रैफिक प्रभारियों का तबादला, 4 के पर कतरे

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC 11 ट्रैफिक प्रभारियों का तबादला, 4 के पर कतरे, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में 21 सब इंस्पेक्टर और एएसआई का तबादला किया गया है। इसमें 11 ट्रैफिक प्रभारियों की अदला बदली की गई है। चार ट्रैफिक प्रभारियों को प्रभारी पद से हटाकर सामान्य एसआई बना दिया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है।


आसनसोल साउथ ट्रैफिक, बुदबुद ट्रैफिक, जामुड़िया ट्रैफिक तथा आसनसोल साउथ पीपी ट्रैफिक गार्ड के पर कतर दिये गये। उन्हें प्रभारी से हटाकर अन्य ट्रैफिक गार्ड में सामान्य एसआई के रूप में भेजा गया है। इमताज उल हक कुल्टी टीजी, प्रसेनजीत मंडल मोचीपाड़ा टीजी, सतीनाथ शील, अंडाल टीजी, संदीप सोम बुदबुद टीजी प्रभारी के पद प्रोन्नत किये गये हैं।

देखें किसे कहां भेजा गया

ट्रैफिक प्रभारियों का तबादला

Leave a Reply