Durgapur Airport से Spicejet और Indigo की इन प्रमुख शहरों की फ्लाइट
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Time Table Andal Airport ) Durgapur Airport से Spicejet और Indigo की इन प्रमुख शहरों की विमान सेवा. अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से अब देश के दस प्रमुख शहरों की विमान सेवा उपलब्ध है। यहां देश के लगभग हर कोने की सेवा शुरू हो चुकी है। मुंबई की सेवा फिर से शीघ्र स्पाइसजेट शुरू करने जा रही है। वहीं 11 अप्रैल से इंडिगो (Indigo) की दिल्ली के सुबह में फ्लाइट शुरू हो जायेगी। स्पाइसजेट (Spicejet ) ने गुवाहाटी की सेवा भी शुरू कर दी है। अब यहां से बागडोगरा के लिए सेवा की मांग की जा रही है। इसके लिए फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने पत्र भी लिखा है।
Durgapur Airport से इन प्रमुख शहरों की विमान सेवा
Indigo यहां से छह शहरों की सेवा दे रही है। इसमें दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद और त्रिवेंन्द्रम शामिल है। वहीं स्पाइसजेट (Spicejet ) मुंबई, चेन्नई और गुवाहाटी की सेवा दे रही है। यहां दिल्ली और चेन्नई के लिए दो-दो फ्लाइट है। इसमें सिर्फ इंडिगो की चेन्नई की फ्लाइट में सप्ताह में चार दिन ही है। बाकी सभी फ्लाइट रोजाना है।
Spicejet और Indigo Time Table Andal Airport
शिल्पांचल के व्यवसायिक संगठनों की ओर से वीके ढल्ल, जगदीश बागड़ी, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, विनोद गुप्ता, अजय खेतान, रवि मित्तल, , संदीप भालोटिया, सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह, सतपाल सिंह कीर, आशीष पटेल, सुरजीत सिंह मक्कड़ आदि ने इसका स्वागत किया है।
SAVE FSNL COMMITTEE का गठन, निजीकरण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन
Durgapur to lukhnow, varanasi can be started.
Pune ke lie v shuru kar so please!!!
If durgapur to Pune via Bhubaneswar/Nagpur will be started so great benefits of Asansol durgapur public please.