आसनसोल क्लब में बांग्ला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: बुधवार की शाम आसनसोल क्लब में बंगला नववर्ष मनाई गई जिस्मे पोसली उनके समूह ने एक से बढ़ कर एक गीत गीत वहां उपस्थित सुधी दर्शक और श्रोताओं का मन विभोर कर दिया।‌ अनहोन बोली जे नानादी अर दू मुठी चवल दिए दे हरी ते इलांग, ओम शांति ओम की गीत सुनयी आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल ने गायक को सम्मान किया इसके बाद खराब क्लब के बरिष्ठ सदास्य विकास चटर्जी इवांग दीपक रुद्र ने गायका को शाल ओहकार सम्मान किया।

मौके पार क्लब सचिव सोवन नारायण बसु, मनोरंजन सचिव शंकर शर्मा, गोपाल अग्रवाल, भगवती अग्रवाल राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह भरारा, मुरारी अग्रवाल, प्रियंका बनर्जी सुनील मुकीम सुप्रभात बिस्वाल बिन्नी सलूजा जितेन्द्र सिंह हिमाद्री घोष आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन स्वपन कुमार चौधरी ने किया ।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *