दिल्ली में काम की हुयी जीत ः फिरोज एफके
बंगाल मिरर, आसनसोल ः पीस इंडिया (एनजीओ) के फाउंडर एवं चेयरमैन एफके ग्रूप ऑफ कंपनीज़ के मॅनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान एफके ने बताया के दिल्ली चुनाव में की बिजली, सड़क, पानी, एजुकेशन और डेवेलपमेंट की जीत हुयीहै। यहां काम की जीत हुई है। यह आमी आदमी पार्टी के जीत के साथ पूरे देश मे एक नया राजनीति की जीत हुई है। जो देश की आम लोगो के लिए फ़ायदे की बात है। जो काम करेगा देश उसी को वोट देगा। दिल्ली की जनता ने पूरे देश को यह संदेश दिया की आम आदमी को हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद, नफ़रत से कोई मतलब नही है, देश की आम आदमी को ज़िंदगी जीने के लिए सही बेसिक ज़रूरत चाहिए।