ASANSOL-BURNPUR

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से 35 पर्यटक वापस लाया गया

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुर: 
आसनसोल कोलकाता के दर्जन पर्यटक को राजस्थान के अजमेर बीते डेढ़ महीने से लोक डाउन के कारण फंसे हुए थे राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रयास से वह सभी रविवार के देर शाम डूडी चेक पोस्ट होते हुए बंगाल में पहुंचे उन सभी को पुनर मा पार्क रिसोर्ट में रखा गया जामुन को देखभाल के लिए मुख्यमंत्री निर्देश में पर आसनसोल मेयर सहा तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी पहुंचे उन्हें सभी लोगों को टिफिन दिए तथा उनके हालचाल पूछे और उन्हें सभी को आश्वासन किए किए

उन सभी को सुबह वाहन से कोलकाता उनके आवास सुरक्षित पहुंचाए जाएंगे मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा की बीते करीब डेढ़ महीने से यह लोग अजमेर में फंसे हुए थे जिन्हें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से वापस पश्चिम बंगाल में लाया गया अभी आप शाम चेक पोस्ट होते हुए बंगाल में प्रवेश किया रात हो जाने के कारण इन सभी को यहां ठहराया गया है सभी को अगले दिन सुबह वाहन से कोलकाता भेजे जाएंगे खुद मुख्यमंत्री इस मामले को निगरानी कर रहे हैं युवा संसद अभिषेक बनर्जी भी लगातार जानकारी ले रहे हैं पहले छात्रों को लाया गया फिर इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक को रहते थे उन्हें वापस लाया गया. यह सब राज्य के मुख्यमंत्री के ममता बनर्जी प्रयास से संभव हो पाया है वही देश के अन्य राज्य से बे बंगाल के लोग फंसे हुए उन्हें भी प्रयास किया जा रहा है वापस लाया जाए.

वही अजमेर से बंगाल लौटने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेत आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply