ASANSOL

फिरोज दुबई में होने वाले लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित

बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप के प्रमुख फ़िरोज़ ख़ान एफके को दुबई में लंदन के बिज़नेस स्कूल के तरफ से अवॉर्ड समारोह और एमबीए सर्टिफिकेट से सम्मानित के लिए आमंत्रित किया गया है. एफके ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान ने प्रेस कान्फरेन्स मे इन्विटेशन लेटर को दिखाते हुए यह बताया कि लंदन के प्रमुख बिज़नेस एग्ज़िक्युटिव एजुकेशन के मास्टर माइन्डस बिज़नेस स्कूल के तरफ से दुबई मे 23- 25 मार्च, 2021 मे होने वाले दुबई लीडरशिप कान्फरेन्स मे उनको इन्विटेशन आया है. यह दुबई लीडरशिप कान्फरेन्स मे फ़िरोज़ ख़ान फ्सी को लीडरशिप एक्सलेन्स अवॉर्ड के साथ साथ लीडरशिप एंड मैनेजमेंट मे एग्ज़िक्युटिव MBA सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह प्रोग्राम दुबई मे दुनिया का सब से लंबे होटेल , रोटना होटेल के रोज़ रयहान मे होगा.
यह प्रोग्राम मे फ़िरोज़ ख़ान फ्सी को दुबई का वीसा के साथ साथ हर तरह का सुविधा दिया जा रहा है।

Firoz khan

Leave a Reply