Bihar-Up-Jharkhand

प्रान्तीय यादव महासभा की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को होगी

बंगाल मिरर, जामताड़ा, इन्दजीत यादव : प्रान्तीय यादव महासभा की वर्चुअल बैठक आगामी दिनांक 25 जून शुक्रवार, समय रात्रि 8:00 बजे होगी ।उक्त आशय की जानकारी यादव महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष गौर चंद्र यादव ने दी ।श्री यादव ने कहा कि उक्त बैठक मे सभी जिला अध्यक्षो के साथ एक विशेष वर्चुअल बैठक प्रायोजित है । बैठक मे महासभा के सभी जिला अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यो को भाग लेने का आह्वान किया गया ।कहा कि इस बैठक मे माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पीतांवर दास कि अध्यक्षता मे होगी । आयोजित इस बैठक मे आप सभी सम्मानित जिलाध्यक्षो का निश्चित उपस्थिति प्रार्थनीय है

Leave a Reply