ASANSOL

Hayat Burnpur बना चैंपियन

बंगाल मिरर, आसनसोल: रनिग फुटबॉल टूर्नामेंट कुमारपूर युवक संघ मैदान में हयात Burnpur एवं बर्नपुर नेताजी सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के बिच खेला गया। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चैटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक के अलावा टीएमसी नेता आकाश मुखर्जी, उद्योगपति बिजय शर्मा ,विनय रजक ,टिपु चौधरी,आदि उपस्थित थे।

विजयीदल हयात को ट्राफी के अलावा २०००० की धनराशि तथा रनर अप को१५००० की धनराशि दी गयी। महिला टीम की प्रदर्शनी मैच में विजेता टीम को विजय शर्मा के हाथों पुरस्कार दिया गया

Leave a Reply