ASANSOL

Asansol में Raunak Mattress शोरूम का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में Raunak Mattress शोरूम का उद्घाटन। आसनसोल के धादका रोड स्थित भगवती ट्रेडर्स द्वारा रौनक मैट्रेस के शोरूम का उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह में रौनक मैट्रेस के सीईओ रौनक अग्रवाल, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के आनंद पारीक, भगवती ट्रेडर्स के दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

रौनक अग्रवाल ने बताया कि वह उनका तीसरा शोरूम है आने वाले समय में इस तरह के 100 शोरूम पूरे देश में खोलने की योजना है यहां 6000 से लेकर के ₹90000 तक के मैट्रेस उपलब्ध है। अभी ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है इसके साथ ही लकी ड्रॉ का भी ऑफर चल रहा है।

Leave a Reply