ADPC : 20 का तबादला, राजशेखर का बढ़ा कद, अरिंदम के पर कतरे गए
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC 20 का तबादला, राजशेखर का बढ़ा कद, अरिंदम के पर कतरे गए । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में कई थानेदारों समेत 20 का तबादला किया गया है पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने यह निर्देश जारी किया है. इसमें 19 सब इंस्पेक्टर 1ASI शामिल है। ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक पैमाने पर फेरबदल किया गया है।


देखें सूची
