ASANSOL

समाजसेवी फिरोज खान FK के ससुर खलील खान का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : समाजसेवी और मशहूर बिजनेसमैन फिरोज खान FK के ससुर खलील खान का निधन हो गया । मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया या जहां उन की मौत हो गई।

 खलील खान रानीगंज के नबी नगर के बहुत पुराने निवासी थे। आज शाम 7 बजे रानीगंज में उनकी मिट्टी होगी। खलील खान की चार बेटी और एक बेटा इमरान खान उर्फ विक्की है। सभी बच्चों की शादी हो गई है। खलील खान की मौत से इलाका में  शोक का माहौल है क्योंकि उन सभी लोगों का एक अच्छा और प्यार भरा रिश्ता था। खलील खान के दिल में सभी इलाकों के लोगो के लिए मोहब्बत और फिक्र रहता था। उनकी मौत से इलाकों के लोगों में मायूसी है। ऐसे लोग मरने के बाद भी लोगो के दिल में हमेशा रहते हैं

Leave a Reply