अवैध निर्माण के लिए जो जिम्मेदार उनपर भी हो करवाई : आरिज जलीश
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम द्वारा इन दिनों अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन यह निर्माण एक दिन में या रात और रात तो नहीं हो रहे हैं । जब यह निर्माण हो रहा था तब रोका क्यों नहीं जा रहा है ।



इसे लेकर रानीगंज के पूर्व पार्षद आरिज जलीस ने कहा कि मेरा एएमसी मेयर से सवाल है कि उन्होंने अवैध इमारतें बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और जिनके पास बिल्डिंग प्लान नहीं था उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बड़ी इमारत बनाने में काफी समय लगता है। एएमसी के उन इंजीनियरों, कर्मियो या जो भी पदाधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनका क्या होगा जिनका कर्तव्य क्षेत्र को देखना और अवैध कार्यों को रोकना था। निगम आपके निगम के कर्मचारियों या इंजीनियरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है यह गलत है। अवैध निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई हो रही है तो इतने दिनों तक इंजीनियर सोये रहे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Albert pinko ko hissha kyu aaya.
Agar yoda hai to thik kiya or aage v todna chahiye
Sahi bat h.
Arij uncle ne sahi kaha.