KULTI-BARAKAR

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की मंथन बैठक


सर्वप्रथम जिला कमेटी द्वारा सभी सम्मानित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ और गमछा दे कर सम्मानित किया गया।
आने वाले समय में आर एन एस एस को समाज के हर घर के व्यक्ति से जुड़ने का लक्ष्य रखा गया। ताकि हमारा समाज संगठित हो जिससे हम अपना संवैधानिक अधिकार ले सके । साथी बहुत से सदस्यों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नोनिया जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया गया है। परंतु कुछ  आधिकारी गन कुछ माह से समाज के लोगों को उनके अधिकार से वंचित करने में लगे हुए हैं। जो कि सारा सर अन्याय है। हम लोगों को इस पर संगठित होकर उन अधिकारियों के कानों तक यह बात पहुचानी है की हमारा यह संवैधानिक अधिकार है इसे आपको देना होगा। वही ब्लॉक स्तर में भी टीम की गठन करने का निर्णय लिया गया, ताकि समाज को ओर भी संगठित किया जाय। मौके पर बिरजू नोनिया,जैकी नोनिया, राजीव नोनिया, संजय नोनिया, रोमित नोनिया, नवीन नोनिया, जितेंदर नोनिया सहित काफी संख्या में ज़िला समिती के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply