लीजेंड्स आफ बंगाल एक्सक्लूसिव फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बर्नपुर रोड पर पुलिस लाइन के निकट स्थित होटल इस्पात इंटरनेशल में अब लीजेंड्स आफ बंगाल रेस्टोरेंट को आधुनिक रूप से सुसज्जित कर एक मल्टीकुजिन फैमिली रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया गया है। इसका उद्घाटन होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिक हिमाद्री मुखर्जी की मां तुषारिका मुखर्जी और पिता मृत्युंजय मुखर्जी ने किया। इस मौके पर साउथ पीपी प्रभारी संजीव दे, हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्र सिंह ठाकुर, शांतनु अधिकारी आदि उपस्थित थे।
हिमाद्रि मुखर्जी ने बताया कि यह लीजेंड्स आफ बंगाल का एक्सक्लूसिव फैमिली रेस्टोरेंट हैं। यहां ग्राहकों को सभी तरह की विश्वस्तरीय सुविधायें दी जायेंगी। रेस्टोरेंट की साज-सज्जा भी काफी बेहतर ढंग से किया गया है। यहां ग्राहक अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे।