रानीगंज के सुप्रसिद्ध हार्डवेयर शोरूम बास्की नाथ डिस्ट्रीब्यूटर के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन









कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत रूपा तोडी के द्वारा हुआ, अतिथियों का स्वागत पुष्प प्रदान कर ललिता देवी ने कियाl होटल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ एवं डिस्ट्रीब्यूटर डीलर मीट का भी आयोजन हुआ l जिसमें कंपनी के जोनल प्रबंधक राजीव मिश्रा, स्टेट हेड कौशिक दत्ता, सेल्स प्रबंधक सुमित नियोगी, कंपनी के अधिकारी स्वरूपानंद, बास्की नाथ डिस्ट्रीब्यूटर के एमडी अनीश तोडी एवं विनय तोदी ने स्वागत भाषण दिया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआl




