पिकनिक स्पॉट का विधायक ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर – मंगलवार को मैथन डैम मैं विधायक विधान उपाध्याय पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, भोला सिंह, टीएमसी के सदस्य बिल्टू साहू तापस बूबाई घोषाल भोला साहू विधायक विधान उपाध्याय मैथन डैम गेट के फीता काटकर आज पिकनिक स्पॉट शुभ आरंभ किया जिसमें लोगों को मैथन डैम पिकनिक स्पॉट की आकर्षित जगह है जहां मां कल्याणी सरी की मंदिर है जहां दूर-दूर से पूजा करने और पिकनिक मनाने आते हैं लोगों का कहना है मैथन डैम पिकनिक मनाने की बहुत ही अच्छा जगह इस बार मैथन डैम में बहुत ही अधिक पानी का स्थल अधिक है जिस वजह से पर्यटकों को थोड़ी मुश्किल है कि करना पड़ेगी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा नई साल की सबको शुभकामनाएं और मैथन डैम में पिकनिक अच्छी तरह से मनाएं