प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर के कर्मस्थली प्रथम कोयला खनी में मैं पहुंचे उनके वंशज









नारायण कुड़ी मथुरा चंडी अंतर्गत बनाए गए हेरिटेज कमेटी के सदस्य भूतनाथ मंडल अरविंद सिंघानिया देव कुमार आदि नई उन्हें कोयाला उत्तोलन किए जाने वाले होलेज घर एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यालय तथा उनसे संबंधित जगह का परिदर्शन कराया।बीते वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित 3 दिवसीय पोष मेला के दौरान सुदीप्तो ठाकुर ने प्रसंता भरे स्वर में कहा कि मेरे पूर्वज के कर्मस्थली को हेरिटेज के रूप में प्रदान की जा रही है में नैतिक समर्थन करता हूं, एवं मुझे अपार खुशी हो रही है। इस अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज में सुदीप्तो ठाकुर ने अपने हाथों से अपने हाथों से लोगों को खिचड़ी खिलाया।मेला के दौरान पूजा अर्चना, कवि गान तथा तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।




